कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा कार्यालय के समक्ष दिया धरना

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मनरेगा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

By MANISH KUMAR | December 27, 2025 10:01 PM

बछवाड़ा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मनरेगा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने धरना के दौरान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का चित्र धरना स्थल पर कर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने व मनरेगा को खत्म करने की साज़िश कर रही है. इसका विरोध करते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के केन्द्रीय टीम के आह्वान पर विभिन्न प्रखंडों में एक दिवसीय सत्याग्रह धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमेशा से महात्मा गांधी के विचारों को समाप्त करने की साज़िश कर रही है और गोडसे के विचार धारा को लागू करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के इस मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगा और गोडसे वादी विचारधारा को देश के सामने बेनकाब करेगी. महात्मा गांधी देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ छोड़कर एक मात्र धोती पहनकर अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका निभाई. वही कांग्रेस पार्टी के नेता सह दादुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश राय उर्फ मुन्ना ने बताया कि महात्मा गांधी को देश के राष्ट्र पिता कहा जाता है, उन्हें यह सम्मान देश के आजादी के बाद दिया गया. उन्हीं के नाम पर मनरेगा योजना शुरु किया गया. लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदल कर जी राम जी कर दिया गया है. भगवान राम हमारे भी आराध्य हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, हम मनरेगा के नाम बदलने का विरोध कर रहे हैं. कल यही भाजपा की सरकार के द्वारा कहा जाएगा की देखिए भगवान राम का कांग्रेस के द्वारा विरोध किया जा रहा है. ये भाजपा की सोची समझी एक साज़िश है. हम पार्टी के कार्यकर्ता मनरेगा योजना को बरकरार रखने,अपराध, भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में संपूर्ण बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चरणवार तरीके आंदोलन करने जा रहे हैं. ये आंदोलन बछवाड़ा से शुरू किया गया है और अब सिलसिले तरीके से पुरे राज्य में फिर देश भर में देश के आलाकमान के नेतृत्व में चलेगा. मौके पर बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव, राजेन्द्र राय, विजय मोहन ठाकुर, गोरेलाल राय, अमित ठाकुर, प्रमोद चौधरी, राम भगत महतो, चन्द्रमणि कुमार,अशोक कुमार, बछवाड़ा प्रखंड युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो इरशाद, मो कासीम, राम लखन पासवान, राजेन्द्र तांती, शिवेश्वर राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है