begusarai news : कांग्रेस और राजद वंशवाद की पार्टी : अमित शाह

begusarai news : एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री ने भगवानपुर में की चुनावी जनसभाकहा- न यहां सीएम पद और न ही वहां पीएम पद खाली

By SHAILESH KUMAR | October 29, 2025 9:44 PM

भगवानपुर. वर्ष 2025 का चुनाव सिर्फ विधायक बनाने का चुनाव नहीं है, यह चुनाव बिहार को जंगलराज से बचाने का है. उक्त बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भगवानपुर गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने लालू-राबड़ी की 15 साल वाली सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार में दिनदहाड़े लूट, डकैती व अपहरण होता था, पुनः 20 साल बाद बिहार में वही जंगलराज तेजस्वी और राहुल जी के रूप में आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश से आतंकवाद व नक्सलवाद को समाप्त करने का काम हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस वाले और लालू यादव दोनों मिल कर राम मंदिर बनाने का विरोध कर रहे थे. देश में दोबारा जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तो इन्होंने राम मंदिर बनवाने का काम किये. साथ ही उन्होंने बेगूसराय में हो रहे विकासात्मक कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार का विकास नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के साथ ही संभव है. इसलिए बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनाने की जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस और राजद को वंशवाद की पार्टी बताते हुए कहा कि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं सोनिया जी, राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि न तो यहां सीएम पद खाली है और न ही वहां पीएम पद खाली है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष बताते हुए बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता सहित बेगूसराय की सभी सातों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों से अपील की. सभास्थल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आते ही एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. उनके आगमन के उपरांत स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भारत सरकार के मंत्री सीआर पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, लोजपा आर के नेता अनिल सिंह आदि ने उन्हें बुके व चादर से सम्मानित किया. मंच संचालन विधानसभा क्षेत्र संयोजक बलराम प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता के साथ साथ तेघड़ा के भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार, बेगूसराय के भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार, मटिहानी के जदयू प्रत्याशी राजकुमार सिंह, अमलेश कुमार चुन्नू, सुधीर कुमार मुन्ना, पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, हम नेता पीयूष कुमार, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है