संविधान बचाने के लिए संगठित होकर आगे आएं : जिलाध्यक्ष

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन की अध्यक्षता व राम विलास सिंह के संचालन में जिला कांग्रेस भवन में पार्टी की 141वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | December 28, 2025 9:33 PM

बेगूसराय. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन की अध्यक्षता व राम विलास सिंह के संचालन में जिला कांग्रेस भवन में पार्टी की 141वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सार्जन ने वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज नेहरू के बाद गांधी पर सरकारी हमले शुरू हो गए जो चिंता की बात है. हम आप सब को मिलकर संगठित होकर संविधान बचाने को आगे आना होगा नहीं तो इतिहास हमें और हम सबों को माफ नहीं करेगी. प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.पंकज कुमार ने कहा कि हम कांग्रेस के समर्थक हैं और अंतिम दम तक बने रहेंगे. शिक्षक नेता अरुण सिंह ने कहा कांग्रेस के कुशल नेतृत्व में देश ने फिरंगियों से आजादी पाई अब उनके नक्शे कदम पर चलने वाली आरएसएस विचारकों विभाजनकारी पार्टियों से लड़ाई लड़नी पड़ रही है. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम राष्ट्रगान से हुआ. उसके बाद प्रियंका गांधी द्वारा अनावरित इंदिरा गांधी के प्रतिमा को स्थापित किया गया माल्यार्पण किया गया.इस अवसर पर अपना-अपना विचार व्यक्त करने से पहले कांग्रेसियों ने स्मारिका 2025 का विमोचन भी किया. इस अवसर पर शिक्षक नेता राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मुरलीधर मुरारी, सुबोध कुमार, सुबोध प्रसाद सिंह, संजय सिंह, केडी हिमांशु, रजनीकांत पाठक, राजदेव सिंह, चुनचुन राय, बैजनाथ प्रसाद सिंह, रणजीत कुमार मुखिया, रत्नेश टुल्लू ,सावर कुमार,राजदेव पासवान,सतीश कुमार वीरू, राम पदारथ राय, सुनील सिंह, मुकेश कुमार गुड्डू, रामानुज कुमार, ब्रजेश कुमार प्रिंस,राकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, योगेश कुमार ने समारोह को संबोधित किया. मौके पर छोटी सी बच्ची प्रगति के ओजस्वी भाषण ने तालियों की गड़गड़ाहट से कांग्रेस भवन को गुंजायमान कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन विक्रम कुमार ने की.समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से वरिष्ठ कांग्रेसी व सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने शिरकत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है