begusarai news : नहीं हो रही सफाई, हर तरफ पसरी है गंदगी

begusarai news : बलिया नगर परिषद क्षेत्र की सफाई पर लाखों खर्च, फिर भी लोग परेशान

By SHAILESH KUMAR | October 30, 2025 10:03 PM

बलिया. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई के नाम पर प्रत्येक माह लाखों रुपये खर्च के बावजूद नगरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण कई ऐसे वार्ड एवं मुहल्ले हैं, जहां कचरे का अंबार पड़ा हुआ है. महापर्व छठ बीते तीन दिन हो जाने के बावजूद भी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सात स्थित कांग्रेस भवन के पीछे वाली गली के रास्ते में सड़े हुए फल एवं कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे दुर्गंध आने लगी है. इससे मुहल्लावासियों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग बताते हैं कि नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई पर लाखों खर्च किये जाते हैं. लेकिन, संवेदक द्वारा गली-मुहल्ले में नियमित साफ-सफाई नहीं किये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों ने बताया कि कांग्रेस भवन के पीछे की गली में जमा कचरे में कीड़े हो गये हैं. इससे कई तरह की बीमारियों की आशंका लगी रहती है. वहीं, इस रास्ते से आने-जाने वाले मुहल्लावासी अपने मुंह पर रूमाल या कपड़े से ढककर गुजरते हैं. बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 5 से लेकर 28 तक 24 वार्डों में साफ-सफाई पर प्रत्येक माह करीब 28 से 30 लाख रुपये खर्च किये जाते हैं. बावजूद कचरे का अंबार लगा रहना नगर परिषद के प्रशासक एवं जनप्रतिनिधियों के लापरवाही को दर्शाता है, जिसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत से नगर परिषद में तब्दील होने के बाद भी आज तक संवेदक द्वारा इस गली में साफ-सफाई के नाम पर झाड़ू भी नहीं लगाया जाता है. ब्लीचिंग पाउडर एवं फॉगिंग तो दूर की बात है. नगर परिषद में साफ-सफाई कर रहे ग्रीन इंडिया सोसाइटी के संवेदकों को कई बार स्थानीय लोगों द्वारा फोन भी किया जाता है, लेकिन संवेदक फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है