सफल प्रतिभागियों को दिया गया सम्मान सह प्रमाण पत्र

अपग्रेड प्लस टू स्कूल चकमुजफ्फर में मशाल प्रतियोगिता के समापन के उपरांत सफल प्रतिभागियों का सम्मान सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया.

By AMLESH PRASAD | April 28, 2025 10:38 PM

नावकोठी. अपग्रेड प्लस टू स्कूल चकमुजफ्फर में मशाल प्रतियोगिता के समापन के उपरांत सफल प्रतिभागियों का सम्मान सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. अध्यक्षता प्रभारी हेडमास्टर इंदु कुमारी तथा संचालन कन्हैया कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति छिपी प्रतिभा निखारना ही इस आयोजन का मकसद है. इसके माध्यम से बच्चे अनेक क्षेत्र में प्रगति कर अपनी मंजिल पा सकते हैं. इसमें सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला आफजाई किया गया. सम्मानित होने वाले में फुटबाल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी मो अब्दुल्ला, मो हुफैन,सुभाष, जीशान,पीयूष, बालिका वर्ग के साइकिल रेस में अमृता, पूनम, निशा, अंशु, सुचिता, 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता की खुशबू, जिया, गुंजन, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुरूचि,अन्नु, रीतिका, लंबी कूद की अतीफा,लक्ष्मी, इरफाना,बाॅलीबाल में मिलन कोशिश, मो मुसैदी, राजेश, जुनैद, रेहान, कबड्डी के सन्नी रोज, रवि राज, रंजन, आर्यन, प्रिंस, छोटू, आदर्श आदि शामिल थे. मौके पर उपमुखिया पिंटू कुमार, सहायक शिक्षक अभय कुमार, आनंद माधव, खुश्बू कुमारी, शमा प्रवीण आदि मौजूद थे. बैट्री चोरी हो जाने के कारण एयरटेल का नेटवर्क डाउन

नावकोठी. एयरटेल टावर की बैटरी चोरों के द्वारा खोल लिए जाने के कारण महेशवारा में एयरटेल का नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एयरटेल के टेक्नीशियन सुधीर सिंह ने बताया कि गत 10 अप्रैल को महेशवारा स्थित वोडा एयरटेल के टावर से 4.5 लाख रुपये की 24 बैट्रियां चोरों के द्वारा खोल लिया गया था. 11 अप्रैल को नावकोठी थाने में बैटरी चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. बैटरी व जनरेटर नहीं रहने के कारण तथा बिजली नहीं रहने पर क्षेत्र में एयरटेल का नेटवर्क डाउन हो जाता है. जब तक बैटरी नहीं लगेगी तब तक बिजली कटने पर नेटवर्क डाउन ही रहेगा. एयरटेल का टावर मंझौल बखरी पथ पर पंचायत भवन चौक के पास स्थित है. उन्होंने बताया कि वोडा के टावर को एयरटेल भाड़े पर लिए हुए है. नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवारा गांव में चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है