बेगूसराय में गोलीबारी करने वाले 5 आरोपियों का CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

Begusarai Firing: बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला के पास बुधवार की शाम में हुई गोलीबारी की घटना की पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 12:20 PM

बेगूसराय में ताबड़तोड़ गोलीबारी का सिलसिला थम नहीं रहा है. पुलिस एक मामले का उद्भेदन कर भी नहीं पाती है कि अपराधी दूसरे जगह गोली चला देते हैं. बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला के पास बुधवार की शाम में हुई गोलीबारी की घटना की पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. जिसमें अपराधियों की पहचान होने का दावा पुलिस कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पांचो युवकों में चार बदलपुरा के रहने वाले हैं और एक युवक खरीदी का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, बदलपुरा के रहने वाले युवकों की पहचान केशव, गौरव, निर्मल एवं छोटू के रूप में की गई है, वहीं खरीदी के रहने वाले युवक की पहचान नीरज कुमार के रूप में की गयी है.

जमीन खरीद बिक्री की दलाली को लेकर हुई गोलीबारी

घायल युवक की पहचान सिंघौल निवासी इरशाद आलम के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इरशाद आलम पचम्बा बहियार होकर अपने घर की ओर जा रहा था तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घटना का कारण जमीन खरीद बिक्री की दलाली बताया जा रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इरशाद ने एक जमीन खरीदी थी. वह जमीन पूर्व में नीमाचांदपुरा इलाके के रहने वाले एक चिकित्सक द्वारा खरीद की जा चुकी थी. इसको लेकर दोनों में विवाद चल रहा था तथा इसी को लेकर गोली मारी गयी है. फिलहाल घायल इरशाद का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पैर में लगी गोली निकाल दी है.

पहले भी हो चुकी है गोलीबारी

पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके आलावा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बतादें कि बुधवार की शाम मटिहानी थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर खोरमपुर चौक से फायरिंग की घटना शुरू हुई और गोली चलाने वाले वहां से बाइक पर गोली चलाते हुए मेथो चौक की तरफ भाग गए थे. इससे पहले बेगूसराय में गत 13 सितंबर को भी इसी तरह की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि 9 लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने उस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version