वज्रपात की चपेट में आने से दो मवेशियों की गयी जान

थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के जमींदारी बांध पर सोमवार को वज्रपात के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | September 15, 2025 8:56 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के जमींदारी बांध पर सोमवार को वज्रपात के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल दियारे वार्ड संख्या 14 निवासी राम वरण यादव के पुत्र संजय यादव व गिरीश यादव के मवेशी की मौत हुई है. बताते चलें कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से दियारे इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ के कारण किसान अपने अपने गांव को छोड़कर ऊंचे स्थान पर रहने को विवश हैं. इसी क्रम में उक्त किसान अपने मवेशियों के साथ झमटिया गंगा घाट के समीप जमींदारी बांध पर रह रहे थे. सोमवार की दोपहर बारिश के साथ वज्रपात के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गयी. किसान का कहना है कि दोपहर के समय दोनों मवेशी बांध पर ही खूंटा से बंधा हुआ था, वज्रपात के दौरान एक मवेशी की मौत बांध पर ही हो गयी जबकि दूसरे मवेशी वज्रपात के साथ ही गंगा नदी में गिर गयी. जिसका कहीं अता पता नहीं चल रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से अंचलाधिकारी को दी. वहीं मवेशी की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि वज्रपात से मवेशी के मरने की जानकारी प्राप्त हुई है, राजस्वकर्मी को घटना स्थल पर भेजा गया है जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है