begusarai news : प्रत्याशियों को आपराधिक इतिहास का तीन बार प्रकाशित कराना होगा विवरण
begusarai news : भारत निर्वाचन आयोग जारी किया दिशा-निर्देश
बेगूसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 में आपराधिक पूर्ववृत्त प्रत्याशियों के साथ वैसे राजनीतिक दल जो आपराधिक पूर्ववृत्त वाले अभ्यर्थियों को खड़ा करते हैं, उनके आपराधिक इतिहास को सार्वजनिक करने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है. ऐसे सभी अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों के द्वारा समाचार पत्रों, वेबसाइट एवं टेलीविजन चैनलों पर ऐसे प्रत्याशियों के आपराधिक इतिहास का विवरण प्रकाशित करना होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार आपराधिक पूर्ववृत्त प्रत्याशी एवं आपराधिक पूर्ववृत्त उम्मीदवार खड़ा करने वाले राजनीतिक दल को संबंधित प्रत्याशी के आपराधिक विवरण को समाचार पत्र और टेलीविजन पर तीन अवसरों पर प्रकाशित करना होगा. प्रत्याशियों के साथ ही उन्हें चुनाव लड़ाने वाले राजनीतिक दल को भी नियम का पालन करने के लिए कहा गया है. उम्मीदवार के आपराधिक विवरण का पहली बार प्रकाशन नाम निर्देशन वापसी के अंतिम तारीख के पहले चार दिनों के भीतर करवाना होगा. दूसरी बार इसका प्रकाशन नाम वापसी के अंतिम तारीख के पांचवें से आठवें दिन के अंदर करवाना होगा. तीसरी बार इसका प्रकाशन नाम वापसी के नौवें दिन से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन के बीच करवाना होगा. निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि राजनीतिक दलों के लिए अनिवार्य है कि वे अपनी वेबसाइट पर लंबित आपराधिक मामलों वाले उन व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी अपलोड करेंगे, जिन्हें अभ्यर्थियों के रूप में चुना गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो दिशा-निदेश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है, उसका सभी निर्वाची पदाधिकारी अनुपालन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
