गणितीय सूत्र में उलझ रहे हैं प्रत्याशी व कार्यकर्ता
प्रखंड में इस बार लगभग 71 प्रतिशत मतदान होने से सभी का गणित फेल हो चुका है. अत्यधिक मतदान ने जहां उम्मीदवारों एवं उसके कार्यकर्ताओं को उलझा कर रख दिया है तो दूसरी तरफ सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी गणित तय करने में जुट गए हैं.
गढ़पुरा. प्रखंड में इस बार लगभग 71 प्रतिशत मतदान होने से सभी का गणित फेल हो चुका है. अत्यधिक मतदान ने जहां उम्मीदवारों एवं उसके कार्यकर्ताओं को उलझा कर रख दिया है तो दूसरी तरफ सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी गणित तय करने में जुट गए हैं. बताते चले कि गढ़पुरा प्रखंड में इस बार चुनाव में कुल 54127 मत पड़े हैं जो वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से 10853 मत अधिक पड़ा है. सभी प्रत्याशी जातीय समीकरण के अनुसार अपना गणित बना रहे हैं. इसमें सबके अपने-अपने अलग-अलग गणित है. इधर मतदाताओं की चुप्पी एवं महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत बढ़कर करीब 78% से अधिक होना भी सभी प्रत्याशियों का नींद हराम कर दिया है. एक तरफ जहां चर्चा यह है कि अधिक मतदान सत्ता पक्ष के विरोध में होती है तो दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि जीविका दीदी को बिहार सरकार के द्वारा दस दस हजार रूपये देने से उसका लाभ एनडीए को मिल रहा है. बखरी विधानसभा से लोजपा के प्रत्याशी संजय कुमार पासवान हैं जबकि महागठबंधन के उम्मीदवार सूर्यकान्त पासवान एवं जनसूराज के उम्मीदवार डॉक्टर संजय का भाग्य इवीएम में बंद हो चुका है. मालीपुर में – 6477 कोरैय में – 6106 गढ़पुरा में – 7547 दुनही में 4448 कुम्हारसों में – 6252 मौजीहरिसिंह में – 6363 सोनमा में – 6506 कोरियामा में 3568 रजौड़ में 5499 मत पड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
