Begusarai News : तेघड़ा बाजार में सातवें दिन अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

Begusarai News : तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर लगातार नोटिस के बावजूद सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किये जाने के बाद लगातार सातवें दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:47 PM

तेघड़ा. तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर लगातार नोटिस के बावजूद सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किये जाने के बाद लगातार सातवें दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला. बताते चलें कि स्थानीय फुटकर विक्रेता और निवासियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए नगर परिषद तेघड़ा कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल एवं सीओ रविरंजन कुमार और तेघड़ा पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाई की गई.

तेघड़ा के कैची मोड़ पर अवैध झोंपड़ी व फुटकर दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

अतिक्रमण अभियान के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण मुक्त अभियान में एकरूपता नहीं बरतने का आरोप भी लगाया गया. गुरुवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने का कार्य पुलिस बल एवं प्रखंड व नगर पदाधिकारी की उपस्थिति में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया. अतिक्रमण अभियान में तेघड़ा कैची मोड़ पर अवैध झोपड़ी एवं स्टेशन रोड में फुटकर दुकानदारों को हटाया गया. इस दौरान तेघड़ा बाजार क्षेत्र में दुकानदार और स्थानीय लोगों में अपरा तफरी माहौल देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है