पांच दिनों से लापता बच्ची की निर्मम हत्या कर फेंकी गयी क्षत विक्षत अवस्था में लाश बरामद

बुधवार को अहले सुबह एक सात वर्षीय बच्ची का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजी.

By SATISH KUMAR | April 23, 2025 9:13 PM

मझौलिया. थाना क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बरवा स्कूल के पीछे सिसवानी सरेह से पुलिस ने बुधवार को अहले सुबह एक सात वर्षीय बच्ची का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 19 अप्रैल को गांव में ही हो रहे एक जन प्रतिनिधि के दरवाजे पर हनुमान आराधना में सिपाही साह की सात वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी भोज खाने गई थी. आध्यात्मिक कार्यक्रम के बाद से उक्त बच्ची घर पर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद बच्ची नहीं मिलने पर मृतक बच्ची के पिता सिपाही साह 22 अप्रैल को थाना में आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में पुलिस ने गुमशुदा का प्राथमिक ही दर्ज की थी तथा बुधवार के अहले सुबह मृत बच्ची का निर्मम हत्या कर फेंकी गयी लाश ग्रामीणों द्वारा देखने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दी. वहीं मृत बच्ची के माता ने बताया कि पांच दिन पूर्व में इस गांव में आराधना कार्यक्रम में भोज खाने गई थी. तभी से मेरी पुत्री लापता थी. तभी बुधवार को सुबह मेरी बेटी का शव सरेह में मिला. जिसकी निर्मम तरीका से हत्या की गई है. उसकी सर एवं दोनों बाहें काटकर धड़ से अलग कर दिया गया है. इधर ग्रामीणों के अनुसार अहले सुबह ग्रामीण सरेह की तरफ चारा के लिये गये तो शव देखा, जिसकी धर से सर एवं दोनों बाह अलग थे. उसकी आंखें एवं कान भी निकाल कर निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. जिसे देखकर गांव में इसकी सूचना दी. तभी शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मामलें में सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि सूचना पर बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. एफ एस एल की टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा जांच की जा रही है. एक दिन पूर्व परिजनों द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुमसुदगी का आवेदन दिया गया था. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है