नाराज बीस सूत्री के अध्यक्ष व सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

संबंधित क्षेत्र के सभी पदाधिकारी को अपेक्षित सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया है.

By AMLESH PRASAD | September 8, 2025 10:08 PM

तेघड़ा. सोमवार को तेघड़ा प्रखंड कार्यालय में आयोजित होने वाली बीस सूत्री (कार्यान्वयन समिति) की महत्वपूर्ण बैठक में 18 पदाधिकारी के नहीं उपस्थित होने से आक्रोशित बीस सूत्री अध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष मनोहर कुमार सहित सभी सदस्यों ने पदाधिकारी के मनमानी के खिलाफ बैठक का बहिष्कार करते हुए सभी अनुपस्थित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने के लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इस संबंध में अध्यक्ष चंदन कुमार एवं उपाध्यक्ष मनोहर कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए दी जाने वाली सभी योजना एवं क्षेत्र की जनता की सभी मूलभूत समस्या का निष्पादन को लेकर यह कार्यान्वयन समिति का गठन करते हुए. संबंधित क्षेत्र के सभी पदाधिकारी को अपेक्षित सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया है. लेकिन तेघड़ा प्रखंड के पदाधिकारी सरकार के निर्देश का पालन नहीं करते हुए मनमानी कर रहे हैं. जो क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा छल है. इसलिए इस बैठक का बहिष्कार कर कार्रवाई की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि अनुपस्थित होने वाले 16 पदाधिकारी में तेघड़ा एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तेघड़ा, अवर निबंधक पदाधिकारी तेघड़ा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तेघड़ा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी तेघड़ा, प्रखंड भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, कनीय अभियंता तेघड़ा ग्रामीण कार्य विभाग, कनीय अभियंता विद्युत विभाग तेघड़ा, तकनीकी सहायक तेघड़ा शामिल हैं. इस संबंध में तेघड़ा बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की मांग पर कार्रवाई को लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है