begusarai news : बोल्डर गंगाघाट पर स्नान करने के दौरान डूबे युवक का पांचवें दिन शव बरामद

begusarai news : 23 अक्तूबर की सुबह स्नान करने के दौरान हुआ था हादसा

By SHAILESH KUMAR | October 29, 2025 9:34 PM

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर बोल्डर गंगा घाट पर गुरुवार 23 अक्तूबर की सुबह स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबे युवक का शव सिमरिया गंगा घाट से बरामद किया गया. जानकारों के मुताबिक सिमरिया गंगाघाट पर स्थानीय मछुआरों ने सिमरिया गंगा नदी में एक शव को तैरता देखा और इसकी सूचना चकिया थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना पर चकिया थाना पुलिस ने मामले की सूचना तेघड़ा थाने की पुलिस को दी. तेघड़ा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और मृतक के परिजन को शव बरामदगी का सूचना दी. पुलिस द्वारा मिली सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिला के मुरलीगंज निवासी लूरो पोद्दार के 25 वर्षीय पुत्र संदीप पोद्दार के रूप में की. बताते चलें कि गुरुवार 23 अक्तूबर की सुबह संदीप अपनी मां, पत्नी, बहन और बच्चे के साथ मधुरापुर बोल्डर गंगा घाट पर स्नान करने आया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम लगातार शव की खोजबीन में लगी थी. लेकिन गंगा नदी के तेज बहाव और अधिक गहराई के कारण शव नहीं मिल पाया था. आखिरकार पांचवें दिन सिमरिया घाट से शव बरामद हुआ. तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है