बखरी में चंद्रभागा नदी में उपलाता अज्ञात युवती का शव बरामद

गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवती के शव को पुलिस ने बरामद किया है.

By MANISH KUMAR | October 23, 2025 9:11 PM

बखरी. गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवती के शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा-मोहनपुर पंचायत के मध्य टेकना गाछी स्थित चंद्रभागा नदी के पानी में उपलाता देखा गया. शव लगभग 24 से 25 वर्ष की युवती की और सलवार सूट में है. युवती की हत्या के बाद शव को बांस बल्ला में बांधकर पानी में डुबाया गया था. शव काफी सूजा हुआ और उससे दुर्गध आ रही थी.जिससे समझा जाता है कि दो से तीन दिन पहले युवती की हत्या कर शव पानी में डाला गया होगा.किंतु पानी में अत्यधिक फूल जाने के कारण शव पानी से बाहर आ गया.ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुछ लोग शौच के लिए उधर गए तो शव को पानी में उपलाता देखा. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई.लोगों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.घटना कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार,एसआई पवन कुमार, एसआई श्रवण कुमार, सज्जन यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तब शव को पानी से निकाला गया. सभी कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए पुलिस शव की शिनाख्त तथा आगे की जांच में जुट गई है.थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है. मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.मालूम हो कि घटनास्थल शव पचाने के लिए हमेशा ही सेफ जोन रहा है.जहां हत्या,आत्महत्या के बाद शव को डाल कर घटना पर पर्दा डाल दिया जाता है और उसकी चर्चा तक नहीं होती.इधर शव मिलने के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है