बुनियाद केंद्र में 115 गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण

मंगलवार को बखरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया.

By MANISH KUMAR | January 6, 2026 10:02 PM

बखरी. मंगलवार को बखरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया.जिसे केंद्र प्रबंधक डॉ सुनीता के द्वारा दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया. प्रबंधक ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन की ओर से 115 कंबल वितरण के लिए दिया गया था. जिसमें शकरपुरा, महादेवचक,सलौना, बखरी,मक्खाचक,रामपुर,डरहा,घाघरा, सिमरी,सोनमा आदि स्थानों के वयोवृद्ध,दिव्यांजनों, महिलाओं के बीच वितरण किया गया है.इधर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए बिहार सरकार दिव्यांगजनों व वृद्धजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है.जिसके तहत ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जा रही है.जो इसके लिए हितकर व लाभकारी है.इसी योजना के तहत सरकार द्वारा निस्सहाय व जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर सहायता की जाती है.ताकि उन्हें कम से कम दुसरों के सहायता की जरूरत पड़े.उन्होंने कहा कि भीषण ठंड का समय चल रहा है.जिस कारण समाजिक सुरक्षा के तहत इन गरीब गुरबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है,ताकि असहाय लोंगो का ठंड से बचाव हो सकें. इस अवसर पर कंबल पाए दर्जनों दिव्यांगों ने प्रशंसा जाहिर करते हुए सरकार और एसडीएम के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है