भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का किया गया स्वागत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता द्वारा हर्ष गार्डन संघौल बेगूसराय के प्रांगण में पुरातन कार्यकर्ता समागम सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम को लेकर विशेष व्यवस्था बैठक किया गया.
बेगूसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता द्वारा हर्ष गार्डन संघौल बेगूसराय के प्रांगण में पुरातन कार्यकर्ता समागम सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम को लेकर विशेष व्यवस्था बैठक किया गया. 11 जनवरी के कार्यकर्ता समारोह में दस जिले से पांच सौ पुरातन कार्यकर्ताओं का समागम होगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष की पाठशाला से कई अपने पुरातन कार्यकर्ता सदन तक पहुंचे हैं. इसी क्रम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पुरातन कार्यकर्ताओं द्वारा संघर्ष से सदन तक एवं कल का कार्यकर्ता आज का विधायक हैं. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , बिहार सरकार में सहकारिता और पर्यावरण ,वन एवं जलवायु मंत्री डॉ प्रमोद चंद्रवंशी, डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता , पूर्व मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग सह जाले विधायक जीवेश मिश्रा ,दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया , नगर विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार, भागलपुर विधायक रोहित पांडे, राजनगर विधायक सुजीत पासवान, पर्वता विधायक बाबुलाल शौर्य उपस्थित रहेंगे. बैठक में चंदन कुमार,नीरज सिंह ,सत्यदेव सिंह,राम कल्याण ,अजीत कुमार,उमाकांत ,कुणाल ,बबलू , मुरारी गौराम , नवनीत ,विनोद कुमार,सोनू सरकार,शिवजी ,अजय कुमार,गौरव कुमार,गोपाल कुमार सहित अन्य पुरातन कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
