नामांकन करने पहुंचे भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, पुलिस ने भांजीं लाठियां

तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर गुरुवार को नामांकन के दौरान बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने हो गये.

By MANISH KUMAR | October 16, 2025 10:35 PM

बेगूसराय/तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर गुरुवार को नामांकन के दौरान बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने हो गये. इस दौरान नारेबाजी की गर्मजोशी इन बढ़ गयी कि भाजपा व कांग्रेस के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गये. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते देखे गये. इसी बीच सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी असहज हो रहे थे. साथ ही अन्य लोग भी परेशानी महसूस करने लगे. पहले को पुलिस कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया. जब नहीं माने, तो पुलिस ने भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों पर लाठियां भाजीं और मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि बछवाड़ा से एनडीए प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय नामांकन स्थल परिसर के बाहर मुख्य द्वार पर पहुंचे ही थे कि वहां बछवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीब दास का काफिला झंडा लेकर पहुंच गया. इस दौरान समर्थकों की भीड़ जोर-जोर से वोट चोर-गद्दी छोड़ का नारा लगाने लगे. इस पर एनडीए प्रत्याशी असहज महसूस करने लगे और इधर से भी एनडीए गठबंधन जिंदाबाद के नारे लगाये गये. इसके बाद प्रत्याशी अपने सुरक्षा गार्ड और समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए कार्यालय पहुंच गये. इस बीच डीएसपी कृष्ण कुमार का कार्यालय परिसर से बाहर जाने में काफी परेशानी हुई और लोग रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं थे. इस बीच प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता देखकर लाठीचार्ज कर माहौल को शांत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है