बरौनी रिफाइनरी में बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की मनायी गयी जयंती

रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई.

By MANISH KUMAR | October 21, 2025 9:28 PM

बेगूसराय. रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायजादा, वरिष्ठ प्रबंधन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रिफाइनरी टाउनशिप में स्थित श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर उनके जीवन और संघर्षों तथा बिहार के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया. आधुनिक बिहार के निर्माता डॉ श्री कृष्ण सिंह स्वतंत्रता संग्राम के अग्रगण्य सेनानियों में से है. इनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र एवं जन-सेवा के लिये समर्पित था. आज का विकासोन्मुख बिहार डॉ. श्री कृष्ण सिंह जैसे महान शिल्पी की देन है. उक्त बातों की जानकारी बरौनी रिफाइनरी की वरिष्ठ प्रबंधक (कर्मचारी सेवाएं, कॉर्पोरेट संचार एवं हिन्दी) मीनाक्षी ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है