बसौना मोड़ के पास पिस्तौल के बल पर बाइक की छिनतई

सोमवार को दिनदहाड़े शाहपुर पंचायत स्थित बसौना मोड़, गोलू ढाबा से लगभग 20 मीटर आगे अपराधियों ने 01 मोटरसाइकिल सवार को रोककर तथा पिस्तौल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीन लिया.

By MANISH KUMAR | November 17, 2025 8:52 PM

चेरियाबरियारपुर. सोमवार को दिनदहाड़े शाहपुर पंचायत स्थित बसौना मोड़, गोलू ढाबा से लगभग 20 मीटर आगे अपराधियों ने 01 मोटरसाइकिल सवार को रोककर तथा पिस्तौल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीन लिया. उक्त घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. उक्त बाबत पीड़ित कोरिया वासुदेवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय महेंद्र साह के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि जीडी कॉलेज स्थित माली टीभीएस एजेंसी से 07 नवंबर 2025 को ही टीभीएस कंपनी की अपाची मोटरसाइकिल की खरीद की थी. अभी एजेंसी के द्वारा नंबर भी नहीं मिला है. इस बीच रविवार को अपने संबंधी के यहां गए हुए थे. सोमवार की सुबह लौटे. तथा विक्रमपुर पंचायत स्थित अपने भतीजी के ससुराल में बमुश्किल 05 मिनट की मुलाकात के बाद अपने घर की ओर निकल गये. तभी मुझे लगा कि कोई लाल रंग के ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार 03 की संख्या में अपराधी मेरा पीछा कर रहा है. यह समझ आने के बाद हम भी मोटरसाइकिल भगाने लगे. इस दौरान कभी अपराधी आगे बढ़ जाता. तो कभी मैं आगे बढ़ जाता. इसी क्रम में बसौना मोड़ के समीप पहुंच गये. तभी अपराधियों ने फांका देखकर साइड से पिस्तौल दिखाते हुए रूकने का इशारा किया. तथा रूकते मोटरसाइकिल से धक्का दे दिया. तथा सभी तीनों अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंझौल की ओर निकल गया. तथा आगे बढ़ने के बाद पबड़ा के रास्ते पुनः बुढ़ी गंडक नदी बांध के रास्ते फरार हो गया. वहीं घटना के बाद पीड़ित ने 112 नंबर की पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची. तथा पुलिस के द्वारा गहन छानबीन किया गया. परंतु समाचार प्रेषण तक अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लग पाया था. उक्त बाबत थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बासु ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस गहन छानबीन के साथ अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. पीड़ित के द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने का इंतजार किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर मोटरसाइकिल बरामद कर लेगी. तथा दोषी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है