एनडीए की सरकार में अपराध व भ्रष्टाचार से कराह रहा बिहार : पूर्व सांसद
प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के सुमेधा विवाह भवन परिसर में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं के बीच सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के सुमेधा विवाह भवन परिसर में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं के बीच सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव उपस्थित थे. परिचर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब बिहार में सामंतवादियों का अत्याचार चरम पर था तो पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित लोगों को दवा कर रखा जाता था, उस दौर में डॉ राममनोहर लोहिया जैसे समाजवादी जैसे नेता ने पिछड़ों के अधिकार के लिए संघर्ष की लड़ाई लड़ने का काम किया. जिसके कारण सामंत वादियों ने रात दिन लोहिया को गाली देने का काम किया. उन्होंने कहा कि लोहिया के साथ साथ कर्पुरी ठाकुर ने इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम किया. जब कर्पुरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री बने तो पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया. उन्होंने बोर्ड परिक्षा में अंग्रेजी के अनिवार्यता को समाप्त किया. जिसके बाद पिछड़े भी सरकारी नौकरी में आने लगे. यह सब सांमात वादियों को पसंद नहीं था. इसी दौर में लालु प्रसाद यादव जैसे पिछड़ो के मसीहा का जन्म हुआ.
राजद कार्यकर्ताओं के बीच सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन
उन्होंने नब्बे के दशक में जब लालु प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने तो सामंत वादियों के पेट में दर्द होने लगा. लेकिन तब तक लालु प्रसाद यादव समाजिक न्याय के मसीहा बन गये. जिन्होंने बिहार के पिछड़ों, अतिपिछड़ा,दलित महादलित आदि गरीब लोगों के हक हुकुक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद किए. और उन्हें अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने नितिश सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि अब बीमार हो चुके हैं,वो अब सरकार चलाने में सक्षम नहीं है बल्कि भाजपा के इशारे पर सरकार चला रहे हैं. बीस वर्षों तक बिहार में शासन करने वाली सरकार अभी तक जंगल राज का रोना रो रही है. बिहार के युवा नेतृत्व भाई तेजस्वी यादव ने जब बेरोजगार युवाओं के लिए दस लाख लोगों को नौकरी देने की बात की, तो सामंती सोच के हाथ की कठपुतली नितिश सरकार ने अति पिछड़ा के बेटे का मज़ाक़ उड़ाते हुए कहा था कि रुपया बाप के घर से लाएगा. बिहार की सत्ता पलटी और भाई तेजस्वी यादव उस सरकार में उप मुख्यमंत्री बने और मात्र सतरह महिनें के सरकार में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया. मौके पर विधायक राम विसुन सिंह, प्रदेश महासचिव प्रभु नारायण महतो, मो सब्बीर अंसारी, प्रदेश सचिव मनीषा प्रजापति, युवा राजद नेता संदीप यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में चालीस गुणा अपराध की बढ़ोतरी हुए हैं. आगामी चुनाव के बाद तेजस्वी की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सरकार बनते ही स्मार्ट मीटर खत्म किया जायेगा और उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष मोहित यादव, जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, प्रशांत कुमार दीपक, जिला महासचिव अरूण कुमार यादव, अरमान कुरैशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार सोनू, युवा जिला महासचिव बलराम निषाद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के मकबुल आलम, प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, धर्मेन्द्र रजक, रंधीर वर्मा, मुकेश मेहता, अम्बेडकर पासवान, रामेश्वरी साह, दिलीप यादव, विकास पासवान समेत विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
