भागलपुर की टीम ने पटना व मुंगेर ने मगध प्रमंडल को किया पराजित

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल-17 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन आज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में फुटबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया गया.

By MANISH KUMAR | November 21, 2025 8:41 PM

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल-17 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन आज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में फुटबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया गया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्याम कुमार सहनी ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा मंच है. खेल में जाति धर्म न होकर एकजुटता तथा अनुशासन होता है. उन्होंने कहा कि हर युवा को किसी न किसी खेल जिसमें उनकी रुचि हो उससे जुरना एवम खेलना चाहिए. इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्याम कुमार सहनी ने कहा कि खेल के क्षेत्र को पहले हेय की दृष्टि से देखा जाता था लेकिन अब कहावत बदल गई है आज खेल एक उत्कृष्ट क्षेत्र हो चुका है जहां हर किसी का सपना राज्य, देश के लिए मेडल लाना होता है. खासकर खेल के क्षेत्र में देश की बेटियां बहुत अच्छा कर रही हैं. जरूरत है खेल को संरक्षा तथा संरक्षण देने की. पहला मैच भागलपुर और पटना के बीच खेला गया. जिसमे भागलपुर की टीम ने पटना को 1-0 से हराया. भागलपुर की ओर से एक मात्र गोल जर्सी नंबर-14 जोसेफ हेम्ब्रम ने किया. दूसरा मैच तिरहुत बनाम पूर्णिया प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसका नतीजा 1-1 से ड्रा रहा. तिरहुत की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-8 इरफ़ान आलम एवं पूर्णिया की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर- 2 हबीबुर रहमान ने किया. तीसरा मैच मुंगेर बनाम मगध प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमे मुंगेर की टीम ने मगध प्रमंडल को 3 -0 से हराया. मुंगेर की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-6 विक्रम कुमार, दूसरा गोल जर्सी नंबर-14 प्रिंस कुमार एवं तीसरा गोल जर्सी नंबर-08 निलेश कुमार ने किया. चौथा मैच कोशी बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया गया जिसमे कोई भी टीम ने गोल नहीं किया. मैच का नतीजा ड्रा रहा. पांचवा मैच सारण एवं भागलपुर प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमे भागलपुर की टीम ने सारण प्रमंडल को 3 -0 से हराया. भागलपुर की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-3 वरुण कुमार ने किया जबकि दूसरा एवं तीसरा गोल जर्सी नंबर-09 मुन्ना हेम्ब्रम ने किया. छठा मैच पटना बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया. जिसमे पूर्णिया की टीम ने पटना प्रमंडल को 2-0 से हराया. पूर्णिया की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-19 अभिनाश मुर्मू एवं दूसरा गोल जर्सी नंबर- 12 विकास मुर्मू ने किया. सातवें मैच में कोशी की टीम ने मगध प्रमंडल को 4-0 से हराया. कोशी प्रमंडल की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-16 विवेक कुमार ने किया वहीं दूसरा गोल जर्सी नंबर-7 छोटू हंसदा ने किया. तीसरा गोल जर्सी नंबर-16 विवेक कुमार ने जबकि चौथा गोल जर्सी नंबर-6 शुभम कुमार ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन,का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरबिन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, दीपक कुमार दीप, रितेश, अमन,रौशन, सुजीत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है