भाई बनकर दुल्हन के कमरे में घुसा ब्यॉफ्रेंड, दूल्हे ने देखी ऐसी हरकत, मच गया बवाल

Begusarai News कमरे में दुल्हन का भाई बनकर घुसे युवक को परिवार के लोगों ने दुल्हन के साथ अश्लील हरकत करते देख लिया. इसपर उन्हें शक हुआ. दूल्हे के परिवार के लोगों ने जब युवक से पूछा कि तुम दुल्हन के भाई कैसे लगते हो?

By RajeshKumar Ojha | April 19, 2025 6:17 PM

Begusarai News बिहार के बेगूसराय में एक दुल्हन शादी के बाद ससुराल पहुंची.दूसरे दिन एक युवक भी पहुंच गया. दूल्हे को लगा कि युवक दुल्हन का भाई है.यह सोचकर दूल्हे और उनके परिवार के लोगों ने उसकी जमकर स्वागत की. युवक को दुल्हन के कमरे में आदर के पहुंचाया गया.

युवक और दुल्हन को कुछ देर के लिए अकेले में छोड़कर परिवार के लोग हट गए, ताकि भाई-बहन बात कर सकें. लेकिन कुछ देर बार जब दूल्हा कमरे में प्रवेश किया तो दोनों को देखकर दंग रह गया. फिर बवाल इस कदर बढ़ा कि थाना पुलिस तक मामला जा पहुंचा.

दरअसल, कमरे में दुल्हन का भाई बनकर घुसे युवक को परिवार के लोगों ने दुल्हन के साथ अश्लील हरकत करते देख लिया. इसपर उन्हें शक हुआ. दूल्हे के परिवार के लोगों ने जब युवक से पूछा कि तुम दुल्हन के भाई कैसे लगते हो? तब वो बातों को घुमाने लगा. थोड़ी देर बाद उसकी पोल खुली तो वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दूल्हे के होश तो तब उड़ गए जब दुल्हन ने कहा कि युवक उसका बॉयफ्रेंड हैं. और वो उसी के साथ रहना चाहती है.

दुल्हन की इस जिद के बाद उसके पिता-भाई को बुलाया गया. दुल्हन के परिवार ने उसको बहुत ही समझाने का प्रयास किया. लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी रही. दूल्हा पक्ष ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल दूल्हा, दुल्हन और उसके आशिक को थाने में बुलाया गया है. तीनों से बात की जा रही है.यह मामला बेगूसराय जिला के तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव का है.

दादपुर निवासी विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को हिन्दू रीति-रिवाज से बड़ी बलिया निवासी प्रकाश पासवान की पुत्री कल्पना कुमारी से हुई थी. दुल्हन जब सादी के बाद ससुराल पहुंची तो दुल्हन का स्वागत भी बड़ी धूम धाम से किया गया.लेकिन, दूसरे दिन कहानी में नया मोड़ आने के बाद मामला बवाल मच गया.