छठ से पूर्व बछवाड़ा के झमटिया घाट पर गंगा में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रखंड क्षेत्र के झमटिया धाम गंगा घाट पर मंगलवार की छठ से पूर्व ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By MANISH KUMAR | October 21, 2025 9:37 PM

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के झमटिया धाम गंगा घाट पर मंगलवार की छठ से पूर्व ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु के कारण झमटिया धाम गंगा घाट से लेकर एनएच 28 बछवाड़ा बाजार व रेलवे स्टेशन तक दिन भर मेला सा नजारा देखने को मिला. समस्तीपुर,दरभंगा समेत मिथिलांचल इलाके के लोगो के द्वारा अपने निजी व भाड़े के वाहन से आने के कारण एनएच 28 के दोनों किनारे वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई थी. जिस कारण सड़कों पर छोटी बड़ी वाहन रेंगते नजर आ रहे थे. गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु गंगा स्नान कर झमटिया गंगा तट पर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा जल लेकर जयकारे के साथ अपने अपने घर लौट रहे थे. श्रद्धालु मीना पाण्डेय,आरती देवी,रीना कुमारी,पुनम झा,सुनीता राय,रीता कुमारी,बेबी कुमारी,अर्पणा कुमारी बबीता कुमारी,संध्या तिपाठी ने बताया कि हमलोग दरभंगा व मधुबनी के बोर्डर से आते है इसलिए छठ पर्व से पूर्व ही गंगा स्नान कर गंगा जल ले लिए हैं. अब अपने घर पर छठ अनुष्ठान के दौरान गंगा जल का प्रयोग करेंगे. साथ ही छठ नजदीक होने पर बहुत सी तैयारियां करनी पड़ती है इसलिए छठ से पहले ही गंगा स्नान कर आज से शुद्धता का पालन करेंगे. वही गंगा स्नान के दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है