बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रहेगी रद्द

कोहरे के कारण यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द, आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है.

By MANISH KUMAR | November 18, 2025 9:34 PM

बरौनी. कोहरे के कारण यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द, आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि कोहरे के कारण यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिन ट्रेनों को पूर्णतः रद्द किया गया है उनमें ब्रेन स्टेशन से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस – 04 दिसंबर से 26 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 24 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 02 मार्च 2026 तक, गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 27 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 01 मार्च 2026 तक, गाड़ी संख्या15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 23 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 15619 गया कामाख्या एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 24 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 04 दिसंबर से 26 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 26 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 02 मार्च 2026 तक, गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 03 मार्च 2026 तक, गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 25 फरवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है