बलिया ब्लास्टर्स ने किंग्स इलेवन को 24 रनों से हराया

शनिवार को गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन- 9 के मुकाबले में बलिया ब्लास्टर्स ने किंग्स इलेवन बेगूसराय को 24 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

By MANISH KUMAR | January 10, 2026 10:07 PM

बेगूसराय. शनिवार को गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन- 9 के मुकाबले में बलिया ब्लास्टर्स ने किंग्स इलेवन बेगूसराय को 24 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया ब्लास्टर्स की टीम ने निर्धारित 21 ओवर के मुकाबले में अमित राधे के धुंआधार शतक के बदौलत चार विकेट खोकर 174 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें अमित राधे ने 66 गेंदों में नाबाद 100 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं रौशन ने 32 गेंद में 42 रन का योगदान दिया. किंग्स इलेवन बेगूसराय के ओर से कोई भी गेंदबाज कुछ खास प्रभाव न डालते हुए एक मात्र सफल गेंदबाज हर्ष ने तीन विकेट झटके. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन बेगूसराय की टीम 21 ओवर खेलते हुए आठ विकेट गवाकर 150 रन ही बना पायी. किंग्स इलेवन बेगूसराय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल कृष्णा ने 53 और जयंत ने 52 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत के दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. बलिया ब्लास्टर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओमकार ने तीन और अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट प्राप्त कर सके. शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने के लिए अमित राधे को मैन ऑफ द पुरस्कार दिया. यह पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय डेंटल डिपो के डायरेक्टर आशीष कुमार गुप्ता उर्फ निक्कू, वरिष्ठ क्रिकेटर मो शकील व बीपीएल संयोजक निराला कुमार ने संयुक्त रूप से दिया. इसके पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डॉ सोनू शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गांधी स्टेडियम में बेगूसराय प्रीमियर लीग का आयोजन होना हम जिलावासी के लिए हर्ष की बात है. स्टेडियम में इतने तादाद में दर्शकों की भीड़ यह बता रहा है कि क्रिकेट का जुनून किस कदर यहां के लोगों में है. बीपीएल के आयोजन समिति का आभार जिन्होंने मुझे इसमें सम्मिलित होने का मौका दिया. इस मैच के मुख्य निर्णायक शाहिद अख्तर और विश्वजीत कुमार थे. वही ऑनलाइन स्कोरर राम कुमार और उद्घोषक के रुप में शिवम कुमार और निराला कुमार थे. जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया 11 जनवरी का मुकाबला बरौनी सुपरकिंग्स बनाम मटिहानी वॉरियर्स के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है