देह व्यापार में शामिल दो आरोपितों के घर को बखरी पुलिस ने किया सील

बखरी प्रखंड क्षेत्र स्थित नदैल घाट रेडलाइट एरिया में पुलिस प्रशासन के द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की गई है.

By MANISH KUMAR | January 6, 2026 10:14 PM

बखरी. बखरी प्रखंड क्षेत्र स्थित नदैल घाट रेडलाइट एरिया में पुलिस प्रशासन के द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की गई है.जिसके तहत अनैतिक देह व्यापार में शामिल दो अभियुक्तों के घर को सील कर दिया गया है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में छापामारी करते हुए रेडलाइट एरिया से कई लड़कियां बरामद की गई थी.साथ ही धंधे से जुड़े धंधेबाजों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत ही कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध ही सख्त कार्रवाई करते हुए दंडाधिकारी की मौजदूगी में अनैतिक देह व्यपार कांड के अभियुक्त अब्बास खलीफा एवं अब्दुल खलीफा के घरों को सील किया गया है.इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा रिश्ते में दोनों बाप बेटे हैं. जिनके विरुद्ध बीते माह लड़की को बहला फुसलाकर गलत तरीके से जबरन देह व्यापार का धंधा करवाने के मामले में कांड दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है