बखरी पुलिस ने नामांकन में आये राजद कार्यकर्ता सहित चार को किया गिरफ्तार
गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में भाकपा प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान ने नामांकन में शामिल राजद नेता को प्रखंड कार्यालय समीप से बखरी पुलिस गिरफ्तार किया गया है.
बखरी. गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में भाकपा प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान ने नामांकन में शामिल राजद नेता को प्रखंड कार्यालय समीप से बखरी पुलिस गिरफ्तार किया गया है. गरही टोला निवासी राजद कार्यकर्ता रजाउर रहमान को दलित युवती से यौन शौषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अलग-अलग मामलों में तीन अन्य आरोपितों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बगरस निवासी स्व मोहन सहनी के पुत्र राम सहनी एवं करेटांड निवासी स्व परमेश्वर महतो के पुत्र मनोज महतो को दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं मोहनपुर निवासी वारंटी कैलाश सिंह के पुत्र लालो कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बखरी गरही टोला निवासी राजद कार्यकर्ता रजाउर रहमान को दलित युवती से यौन शौषण मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इधर, राजद कार्यकर्ता की गिरफ्तारी किये जाने पर नामांकन कराने साथ आए लोगों हड़कंप मच गया. वहीं गिरफ्तारी की बात आग की तरह लोगों में फैल गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
