Begusarai News : बखरी-अलौली मुख्य पुल की दुर्दशा से जान-माल खतरे में
बखरी अनुमंडल मुख्यालय जाने वाले पथ पर स्थित बखरी-अलौली मुख्य पुल की दुर्दशा स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गयी है.
बखरी. बखरी अनुमंडल मुख्यालय जाने वाले पथ पर स्थित बखरी-अलौली मुख्य पुल की दुर्दशा स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गयी है. यह पुल बेगूसराय-खगड़िया जिले की सीमा पर स्थित है और बखरी सहित खगड़िया व समस्तीपुर के दर्जनों गांवों को जोड़ता है. करोड़ों रुपये की लागत से बने ढ़ठगर पुल के ज्वाइंट कई महीनों से क्षतिग्रस्त हैं, जिससे छोटे और बड़े वाहन चालक गंभीर जोखिम झेल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के ज्वाइंट में लगे छड़ और लोहे की पट्टियां एक से दो फुट ऊपर निकल गयी हैं, जबकि पुल की ढलाई टूट कर सड़क में बड़ा गड्ढा बन गया है. यह स्थिति वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रही है, कभी-कभी तीनपहिया और दोपहिया वाहन अनियंत्रित होते-होते बचते हैं. पुल के टूटे हुए हिस्से सड़क के बीचों-बीच हैं, जिससे वाहन के टायर क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ गंभीर दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रतिदिन पुल से प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की गाड़ियां गुजरती हैं, बावजूद इसके पुल की स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. लोगों का कहना है कि समय रहते क्षतिग्रस्त ज्वाइंट की मरम्मत न हुई तो खतरा और बढ़ जाएगा और बड़े हादसे को टालना मुश्किल हो जायेगा. स्थानीय वाहन चालक और ग्रामीण जिला प्रशासन से अपील कर चुके हैं कि पुल की ज्वाइंट और टूटे हिस्सों की अविलंब मरम्मत करायी जाये. उनका कहना है कि पुल बखरी-खगड़िया मार्ग का मुख्य पथ है और इससे हर दिन भारी आवाजाही होती है. मरम्मत के अभाव में न केवल जनजीवन प्रभावित होगा, बल्कि किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की वर्तमान स्थिति दर्शाती है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को गंभीरता से कार्य करना चाहिए. क्षतिग्रस्त ज्वाइंट की मरम्मत के साथ-साथ पुल पर नियमित निगरानी की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे. ग्रामीणों और वाहन चालकों की मांग है कि यह कार्य तत्काल प्रभाव से किया जाए, ताकि पुल सुरक्षित रूप से उपयोग किया जा सके और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
