नशामुक्ति को लेकर निकली गयी जागरूकता पदयात्रा रैली
सूखा नशा युवा खासकर 16 वर्ष से 25 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए सबसे खतरनाक जहर है.
बरौनी. सूखा नशा युवा खासकर 16 वर्ष से 25 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए सबसे खतरनाक जहड़ है. जानकारों के मुताबिक सुखा नशा बरौनी नगर परिषद के फुलवड़िया थाना क्षेत्र में इस कदर पांव पसार चुका है कि इसके जद में वर्तमान समय में लगभग क्षेत्र के 25 फीसदी युवा आ चुके हैं जो सिर्फ इस नशा के कारण मांसिक दिवालियापन का शिकार होकर अंधकारमय जीवन जीने को विवश हैं और सुखा नशापान करने को ही अपना जीवन समझ रहे हैं. क्षेत्र में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहे सुखा नशा की लत को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार नेतृत्व में एवं डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार व स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति में रविवार की देर शाम बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के दीनदयाल रोड स्थित सत्संग मंदिर से सुखा नशा से मुक्ति को लेकर जागरूकता पदयात्रा निकाला गया. इस दौरान लोग नशा मुक्ति स्लोगन और बैनर लिये आलू चट्टी रोड, मिर्चाइया चौक, राजेंद्र रोड, वाटिका चौक, ललित नारायण रेलवे मार्केट, सिंधिया चौक और पत्रकार अजीत गुप्ता रोड सहित शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए एवं सुखा नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो जैसे नारा लगाते हुए लोगों को जगरूक किया. वहीं लोगों को पदयात्रा जागरूकता अभियान के माध्यम से सूखा नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक भी किया. वहीं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार इस जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के दिनों में स्मैक, चरस, गांजा, नीद की गोलियां, दर्द निवारक गोलियां, सूंघने वाले सुलेशन सहित अन्य पदार्थ से तैयार सुखा नशा का चलन तेज हुआ है. और युवा एवं मजदूर वर्ग के लोग सस्ती मुल्य पर आसानी से उपलब्ध इस जहड़ रूपी नशा के गिरफ्त में आ रहे हैं. उन्होंने लोगों जागरूक करते हुए कहा कि यह नशा सीधे फेफड़ों और किडनी को खराब कर रहा है. इसका सेवन करने वाले कई युवा अल्पायु हो रहे हैं. और कई मांसिक दिवालियापन के शिकार. इसकी रोकथाम के प्रशानिक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिसका नतीजा है कि काॅलेज रोड में स्थित सोना टाकीज के पास शिवा होटल से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. वहीं एसडीओ ने स्थानीय पुलिस को सुखा नशा धंधेबाज को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
प्रशासन के साथ परिवार और समाज को मिलकर पहल करने की आवश्यकता : डीएसपी
तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार ने सूखा नशा को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए कहा कि सामाजिक सहयोग के बगैर इसे रोक पाना संभव नहीं है प्रशासन कार्रवाई शुरू कर चुकी है. जो सबको पता है. लेकिन प्रशासन को सामाजिक स्तर पर सहयोग अपेक्षित है. सहयोग करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी. सकती है. गली मोहल्ले में सुखा नशा संबंधित सामग्री के खरीद फरोख्त का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. खुफिया तंत्र सक्रिय है जल्द नशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में होंगे. उन्होंने लोगों को नशा-मुक्त समाज के लिए जागरूक किया और कहा कि समस्त बरौनी नगर परिषद क्षेत्र की आम आवाम एकजुट हो जाएं तो सुखा नशा समाज नहीं जिले से दूर होगा. प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. मौके पर समाजसेवी सुबोध सिंह, पूर्व मुखिया अरविंद चौधरी, दिवाकर गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश सिंह, फूल कुमार चौधरी एवं पूर्व मुखिया मो मंजूर आलम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
