begusarai news : बरौनी जंक्शन सहित अन्य स्टेशन पर स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
begusarai news : यात्रियों से स्वच्छता व स्टेशन की सुविधाओं का लिया गया फीडबैक
बरौनी. सोनपुर मंडल में विशेष अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जन-संवाद एवं सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन बरौनी जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशन पर किया गया. इस अभियान के सोनपुर मंडल के अंतर्गत सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में अमृत संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन कार्यक्रमों के दौरान यात्रियों, रेलवे उपभोक्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ायी गयी. लोगों को स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं तथा ट्रेनों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कॉलोनियों में गहन सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, शौचालय, पानी के नल एवं यात्री सुविधाओं की गहन सफाई की गयी. कार्यक्रम के दौरान यात्रियों से स्वच्छता एवं स्टेशन सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया, ताकि यात्री अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके. सोनपुर मंडल द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य रेलवे परिसरों में स्वच्छता, पारदर्शिता एवं जनसहभागिता को बढ़ावा देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
