किशोरी के साथ जबर्दस्ती का प्रयास, उग्र ग्रामीणों ने जाम की सड़क

थाना क्षेत्र की रानी तीन पंचायत के रानी गांव में शुक्रवार की दोपहर किशोरी के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है.

By MANISH KUMAR | November 21, 2025 8:59 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की रानी तीन पंचायत के रानी गांव में शुक्रवार की दोपहर किशोरी के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रानी गांव के समीप एन एच-28 को जाम कर दिया, इससे यातायात बाधित हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार किशोरी अपने घर से निकलकर गुप्ता बांध के नीचे शौच के लिए गई थी. इसी दौरान, बांध के किनारे ट्रैक्टर से खेत जोत रहे स्व जुगेश्वर राय का करीब तीस वर्षीय पुत्र भैरव कुमार उर्फ माधव ने किशोरी के पास पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद लड़की ने ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगी. उसके रोने और चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे. लोगों को आता देख आरोपी भैरव कुमार उर्फ माधव किशोरी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वही घटना से गुस्साए और आक्रोशित ग्रामीणों ने तुरंत एनएच-28 सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित किशोरी के परिजनों तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर लगभग करीब आधे घंटे बाद सड़क जाम को समाप्त कराया. वही पुलिस पीड़ित लड़की को लेकर बछवाड़ा थाना पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है