जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं काे समय से पूरा करें एजेंसियां : डीएम
जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं का डीएम तुषार सिंगला ने स्थल निरीक्षण किया.
बेगूसराय. जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं का डीएम तुषार सिंगला ने स्थल निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों और कार्य एजेंसियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिये. निरीक्षण की शुरुआत बाजार समिति स्थित प्रशासनिक भवन से की गयी. जहां उन्होंने निर्माणाधीन भवन में चल रहे कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा की. उन्होंने मौके पर उपस्थित अभियंताओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि बाजार समिति क्षेत्र में विकसित होने वाला यह भवन प्रशासनिक कार्यों के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः सभी एजेंसियां समन्वय बनाते हुए कार्यों में गति लाएं. इसके पश्चात डीएम ने डीपीआरसी भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन की समग्र निर्माण प्रगति, प्रशिक्षण हॉलों की संरचना, विद्युत एवं स्वच्छता व्यवस्था, जल निकासी तंत्र तथा भवन परिसर की साफ-सफाई की विस्तृत समीक्षा की. श्री सिंगला ने डीपीआरसी भवन को दिसंबर माह में प्रारंभ करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. इसके बाद जिला पदाधिकारी ने आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया. जहां निर्माणाधीन कमरों, मीटिंग हॉल तथा आंतरिक संरचनात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने गैलरी परिसर में वाहनों के पार्किंग प्रबंधन की भी जांच की और निर्देश दिया कि पार्किंग क्षेत्र को व्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुगम बनाया जाये, ताकि भविष्य में यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्यों का भी स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेडियम की संरचना, फर्श निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, खेल कक्षों तथा सुरक्षा से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को बेहतर एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, अतः जीर्णोद्धार कार्य ससमय और मानक गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाय. स्टेडियम के समीप जीर्णोद्धार किए जा रहे अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया गया. जहां उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, कमरों की संरचना, विद्युत व्यवस्था तथा फिनिशिंग कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक परियोजना की प्रगति की नियमित निगरानी की जाये, समस्याएं उत्पन्न होने पर तत्क्षण समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय. इसी कड़ी में डीएम ने शहर में निर्माणधीन पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने एनएचएआइ के पदाधिकारियों को पुल निर्माण को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की भी समीक्षा की. साथ ही, समय पर पुल निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी पूजा प्रीतम समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
