कृषि मेले में विशेषज्ञों ने कृषि उत्पादन व कृषि योजना से संबंधित दी जानकारी

दो दिवसीय कृषि मेला का बुधवार को समापन हो गया. मेला सह प्रदर्शनी में प्रदर्श लाने वाले कुल 151 कृषकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

By MANISH KUMAR | December 17, 2025 9:17 PM

बेगूसराय. दो दिवसीय कृषि मेला का बुधवार को समापन हो गया. मेला सह प्रदर्शनी में प्रदर्श लाने वाले कुल 151 कृषकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. जिसमें से 42 कृषकों को पहला, 19 कृषकों को दूसरा, चार कृषकों को तीसरा एवं 46 कृषकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर उप निदेशक वामेती उद्यान पटना रणजीत प्रताप पंडित, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा बेगूसराय अभिषेक रंजन, डॉ शालिनी कुमारी सहायक निदेशक रसायन बेगूसराय, अजीत कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा बेगूसराय, पीयूष प्रकाश उप परियोजना निदेशक आत्मा बेगूसराय आदि उपस्थित रहे. दो दिवसीय किसान मेला में कुल 29 स्टॉल लगाये गये थे. मेले में लगभग 1000 की संख्या में कृषकों ने भाग लिया. जिसमें प्राकृतिक खेती का मॉडल, जैविक खेती का मॉडल, मल्टीलेयर फार्मिंग, शेड नेट हाउस में गुलाब की खेती, जीविका दीदी की रसोई , मिलेट , मिलेट का उत्पाद एवं प्रसंस्करण एग्रो फॉरेस्ट्री का मॉडल कम्युनिटी रेडियो स्टेशन, स्वीट कॉर्न का प्रसंस्करण, मशरूम उत्पादन, मशरूम का प्रसंस्करण आदि स्टॉल लगाये गये. मेला में विभिन्न प्रखंडों से आए हुए विभिन्न क्षेत्रों के कृषकों के द्वारा प्रदर्शनी में अपने-अपने प्रदर्शो को लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है