पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर आशा को दिया गया प्रशिक्षण

अनुमंडलीय अस्पताल, तेघड़ा में बुधवार को प्लस पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर आशा कर्मियों और सुपरवाइजरों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | December 10, 2025 9:42 PM

तेघड़ा. अनुमंडलीय अस्पताल, तेघड़ा में बुधवार को प्लस पोलियो अभियान के सफल संचालन को लेकर आशा कर्मियों और सुपरवाइजरों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने वाले इस विशेष अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुबीर कुमार पंकज और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि अमित कुमार ने आशा कर्मियों को अभियान की बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने घर-घर टीकाकरण की प्रक्रिया, बच्चों की पहचान सूची को अद्यतन करने, कार्य विभाजन और डेटा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर दिया. प्रशिक्षकों ने बताया कि अभियान के तहत 0 से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसके लिए घर-घर भ्रमण, ट्रांजिट बूथों और मोबाइल टीमों के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण उपरांत निगरानी और क्षेत्र में संभावित चुनौतियों से निपटने के उपाय भी टीमों को बताए गए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रामकृष्ण ने बताया कि अभियान के लिए कुल 153 टीमें गठित की गई हैं, जिसमें 117 घर-घर, 31 ट्रांजिट और पांच मोबाइल टीमें शामिल हैं. माइक्रो प्लान के अनुसार इन टीमों द्वारा 46,000 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि पोलियो उन्मूलन में आशा कर्मियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है