begusarai news : रास्ते के लिए वोट बहिष्कार का एलान

begusarai news : बलहपुर पंचायत के सिंहपुर गांव के लोगों ने कहा-अब तक मिलता रहा आश्वासन, पर नहीं बनी सड़क

By SHAILESH KUMAR | October 29, 2025 9:43 PM

मटिहानी. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र की बलहपुर पंचायत के सिंहपुर गांव में रास्ते के लिए वार्ड चार और पांच के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वोट नहीं देंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लगभग 70 वर्षों से यहां बसे हुए हैं, लेकिन आज तक सड़क नसीब नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक राजेंद्र राजन ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन काम नहीं हुआ. इसके बाद नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह और फिर राजकुमार सिंह ने भी सड़क बनाने का वादा किया, परंतु आज तक सड़क नहीं बनी. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. रिश्तेदार भी गांव में आने से कतराते हैं. एक महिला ने कहा कि जब कोई बराती या संबंधी आते हैं, तो कहते हैं कि जिस गांव में सड़क नहीं है, वहां बेटी का रिश्ता कैसे करें. महिलाओं ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है, जिन्हें आपात स्थिति में बाइक से अस्पताल ले जाना पड़ता है. वहीं, मंजू देवी ने बताया कि पिछले साल एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. शव को ले जाते समय पानी भरे रास्ते में गिर गया था. गांव के पर्चाधारी चांदसी पंडित, राजेंद्र ठाकुर, दयाराम ठाकुर, दिलीप साव, रामप्रवेश साव, रामजी ठाकुर, बिहारी ठाकुर सहित दर्जनों परिवारों ने बताया कि उन्हें बहुत पहले सरकार द्वारा बसाया गया था, फिर भी आज तक कोई सुविधा नहीं मिली. इसी मुहल्ले में छह समुदायों के लोग रहते हैं, जबकि कुछ परिवार निजी जमीन पर बसे हुए हैं. सोनेलाल भगत, विनो भगत, कृष्णनंदन साव, रामचंद्र साव सहित सैकड़ों लोग सड़क की कमी से त्रस्त हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार के चुनाव में वे एकजुट होकर सड़क नहीं, तो वोट नहीं के नारे पर डटे रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है