दुकान बंद कर घर जा रहे किराना दुकानदार से लूट का प्रयास, गोलीबारी
प्रखंड के समसा चौक स्थित विजय किराना दुकानदार अपने प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात दुकान बंद कर करीब 9:25 बजे रात को घर जमालदीपुर जा रहा था. जैसे ही दुकान से चला तो कुछ ही दूरी के बाद एक बाइक पर तीन अज्ञात अपराधियों ने विजय कुमार महतो का पीछा करने लगा.
मंसूरचक. प्रखंड के समसा चौक स्थित विजय किराना दुकानदार अपने प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात दुकान बंद कर करीब 9:25 बजे रात को घर जमालदीपुर जा रहा था. जैसे ही दुकान से चला तो कुछ ही दूरी के बाद एक बाइक पर तीन अज्ञात अपराधियों ने विजय कुमार महतो का पीछा करने लगा. जब सुनसान जगह बढ़ई टोल जमालदीपुर के निकट पहुंचा तो अपराधियों ने गाड़ी रोकने को कहा. जब विजय की गाड़ी नहीं रुकी तो अपराधियों ने बाइक से उतर कर गोली चला दी, जो गाड़ी चला रहे विजय कुमार महतो के भाई वैद्यनाथ महतो के दायें जांघ पर गोली छीलते हुए पार कर गयी. घटना के बाद जब ग्रामीण लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो उसके बाद अपराधी भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना विजय कुमार महतो ने मोबाइल फोन पर मंसूरचक थाना को दिया. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गये. पीड़ित किराना दुकानदार विजय कुमार महतो ने मंसूरचक थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग किया है. इधर उक्त घटना को लेकर समसा, मंसूरचक के व्यवसायिक वर्ग के लोग, राजनीतिक दल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो सहित अन्य ने उक्त घटना को अत्यंत ही दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
