Begusarai News : सभी विक्रेता तय दर पर किसानों को उपलब्ध कराएं उर्वरक, दुरुस्त रखें स्टॉक
नावकोठी प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को इ-किसान भवन में बीडीओ राहुल रंजन की अध्यक्षता में हुई.
नावकोठी. नावकोठी प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को इ-किसान भवन में बीडीओ राहुल रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता, मूल्य नियंत्रण और किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीएओ रौशन कुमार ने बताया कि सभी विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि किसानों को सही समय पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस दौरान बीडीओ राहुल रंजन ने सभी विक्रेताओं को स्टॉक अद्यतन रखने और पारदर्शी तरीके से खाद वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में किसानों और जनप्रतिनिधियों ने डीएपी और यूरिया की बढ़ी कीमतों तथा समय पर उपलब्धता न होने की समस्या उठायी. पूर्व मुखिया मुक्ति नारायण सिंह ने कहा कि डीएपी की ऊंची कीमत किसानों के लिए आर्थिक बोझ बन गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर उर्वरक उचित मूल्य पर उपलब्ध नहीं है, जिससे खेती प्रभावित हो रही है. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष शंकर राय ने कहा कि किसान डीएपी और यूरिया के लिए परेशान हैं और उन्हें मजबूरी में अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति के साथ-साथ धान की खरीदारी से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान किया जाये. उर्वरक विक्रेताओं का कहना था कि थोक विक्रेता डीएपी के साथ एनपीके अनिवार्य रूप से देते हैं, जबकि किसान केवल डीएपी की मांग करते हैं. इस पर बीडीओ ने कहा कि मिट्टी की उर्वरकता बनाये रखने के लिए एनपीके का इस्तेमाल जरूरी है और किसानों को इसके प्रति जागरूक करना होगा. बैठक में प्रखंड उद्यान अधिकारी राजा राम कुमार, कृषि समन्वयक सुरेंद्र कुमार, राजीव रंजन, कई किसान सलाहकार एवं क्षेत्र के उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
