शहर की सभी सरकारी जमीनों को अस्थायी अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर की अध्यक्षता में शहर में अवरुद्ध यातायात व्यवस्था को अति सुगम बनाने के लिए फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने व शहर में वेंडिंग जोन स्थल को चिन्हित करने को लेकर शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी.
बेगूसराय. नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर की अध्यक्षता में शहर में अवरुद्ध यातायात व्यवस्था को अति सुगम बनाने के लिए फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने व शहर में वेंडिंग जोन स्थल को चिन्हित करने को लेकर शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यातायात डीएसपी, उपनगर आयुक्त, नगर प्रबंधक भी मौजू थे. बैठक में स्थायी वेंडिंग स्थल के चयन, अस्थायी वेंडिंग स्थल के चयन, वेंडिंग के कारण होने वाले सडक अतिक्रमण के समस्या पर चर्चा, आम नागरिकों को यातायात एवं आवागमन में होने वाले कठिनाईयां, सब्जी बाजार, फल बाजार, मीट, मछली, मुर्गा बाजार एवं अन्य सामग्री हेतु वेंडिंग स्थल की पहचान करने, सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को स्थल आवंटन करने, चिन्हित उपयुक्त फुटपाथ बिक्रय स्थल का परिसीमन, सीमा निर्धारण एवं उक्त स्थल को पीले रंग की पट्टी, लाइन, घेरा दिये जाने, आवासीय कॉलॉनी के परिसीमन में जनसामान्य के आवागमन एवं यातायात को देखते हुए निकटतम बिक्रय स्थल को चिन्हित करना एवं चलंत फुटपाथी विक्रेताओं को मोबाइल वेंडिंग करने हेतु सहमति पर विस्तृत रुप से विचार विमर्श के साथ साथ अन्य विंदुओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में काफी संख्या में शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. चर्चा के क्रम में नगर आयुक्त ने कहा कि सरकारी जमीन को चिन्हित कर उसे अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधा की योजना बना कर क्रियान्वयन करना है. नगर आयुक्त ने चर्चा के क्रम में बताया कि मंगलवार को एनएच-31 पर स्थित जेल गेट से लेकर लोहिया नगर रेलवे गुमटी तक अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर शहरी फुटपाथ बिक्रेता समिति के प्रतिनिधियों ने पूर्व के वर्षों में चिन्हित किये गये वेंडिंग जोन स्थल की ओर नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया. फुटपाथ विक्रेता समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में खातोपुर चौक से लेकर जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय तक 18 मीटर चौड़ा व 281 मीटर लंबे स्थल का वेंडिंग जोन के रुप में ध्यान आकृष्ट कराया, वहीं आइओसीएल गेट से लेकर दुर्गा स्थान व हर-हर महादेव चौक शुलभ शौचालय तक स्थल की चर्चा की. इसके साथ साथ बाघा रेलवे गुमटी के पास तथा पावर हाउस चौक से पश्चिम के दक्षिणी हिस्से को वेंडिंग जोन के रुप स्थल तैयार करने को लेकर अपना अपना सुझाव दिया.इस पर नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक को इन स्थलों की स्थितियों की जांच करने का निर्देश दिया. इसके साथ साथ कचहरी रोड से लेकर सदर अस्पताल तक सड़क पर स्थायी रूप से ठेला लगाकर दुकानदारी करने वालों पर आपत्ति की गयी. नगर आयुक्त ने कहा कि ठेला पर समान बेचने का अर्थ है कि उसे कहीं रुकना नहीं है चलंत रहना होगा. हलांकि वैसे स्थायी दुकानदार भी हैं जो ठेला लगाकर स्थायी रुप से दुकानदारी कर रहें हैं. वैसे दुकानदारों के ठेला को कलर कर पहचान का करने की बात कही. जिससे कि आवागमन करने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो सके.
शहर में अवरुद्ध यातायात व्यवस्था से शहरवासियों को हो रही है परेशानी
शहर में लगातार आबादी बढ़ने से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर महाजाम की स्थिति बन रही है. यातायात को सुगम बनाने को लेकर लगातार नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान भी चलायी जा रही किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है. प्रशासन जब तक चुस्त रहती है. सड़कों पर अतिक्रमण रुकी रहती है. प्रशासन के सुस्त होते फिर हालत बदतर हो जाती है. किंतु शहर के विभिन्न मार्गो पर अतिक्रमण के कारण आवागमन सुगम नहीं हो पा रहा है. हलांकि मार्ग पर यातायात निर्बाध रुप से हो सके इसके लिए महापौर पिंकी देवी द्वारा कई प्रमुख चौड़ाहों व मार्गों पर यातायात मित्र की बहाली किये जाने से जाम की समस्या से बहुत हद तक मुक्ति तो मिली है. परंतु फुटपाथी दुकानदारों के अव्यस्थित रहने के कारण आवागमन की परेशानी का समुचित हल नहीं हो पा रहा है.
कई वर्षों से फुटपाथी दुकानदारों की स्थायी वेंडिंग जोन बनाने की थी मांग
गरीबों का जीवन यापन का सहारा छोटे-छोटे फुटपाथी रोजगार से चलता है. जीवन यापन के लिए रेहड़ी खोमचे वाले भीड़ भाड़़ वाली जगहों पर ही दुकान लगाकर सड़़क के किनारे दुकानदारी शुरु कर देते है. विभिन्न मार्गों पर रेहड़ी व खोमचे वालों के द्वारा जीवन-यापन के लिए सड़क की अतिक्रमण कर ली जाती है. इनके लिए वेंडिग जोन बनाकर वेंडरों को व्यवस्थित करने की योजना का प्रस्ताव भी है. परंतु कठिनाई स्थायी वेंडिंग जोन के लिए स्थल का चयन करने में हो रही है. फुटपाथी दुकानदार सघन आवागमन क्षेत्र से अलग दुकानदारी करना नहीं चाहते और सघन आबादी के बीच खाली स्थल नहीं है. नगर आयुक्त स्थाई वेंडिंग जोन स्थल चिन्हित करने उसे धरातल पर उतारने की कोशिश शुरु कर दिया है.महापौर पिंकी देवी द्वारा कुछ मार्गों पर अस्थायी वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित भी किया गया है.परंतु स्थायी रूप से वेंडिंग जोन बनाने की योजना को धारातल पर नहीं उतारा जा सका. जिसका परिणाम है कि कुछ मार्गों पर जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. एबुंलेंस जैसे अतिआवश्यक वाहनों को भी जाम में फजीहत हो जाती है.जबकि बेगूसराय जिला मेडिकल हब के रुप में काफी विकास किया है.यहां दूर-दूर से अपात मरीजों को एबुलेंस लेकर यहां इलाज के लिये पहुंचते है. किंतु एनएच 31 सें शहर के अस्पतालों तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस योग्य एक भी मार्ग नहीं है. न तो एबुलेंस खातोपुर चौक से और न ही हरहर महादेव चौक से बेहतर तरीके से आ सकती है.एंबुलेंस के लिए बेहतर रास्ता ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक वाली मार्ग ही चौड़ी और उत्तम है. फिर भी यह मार्ग भी अतिक्रमण का शिकार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
