कृषि यांत्रिकीकरण मेला शुरू, 24.50 लाख के कृषि यंत्रों की हुई बिक्री

जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन शुरु किया है जो नौ दिसंबर तक तक चलेगा.

By MANISH KUMAR | December 9, 2025 9:13 PM

बेगूसराय. जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन शुरु किया है जो नौ दिसंबर तक तक चलेगा. कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन अपर समाहर्त्ता (राजस्व) ब्रजकिशोर चौधरी व अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) महेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. इस यांत्रिकरण मेला में दो कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों जैसे रीपर कम्बाईडर 4 व्हील एवं 3 व्हील, सुपर सीडर, पम्पसेट एवं मेनुअल एग्रीकल्चर एंपलीमेंट किट आदि की कृषि यंत्रों की बिक्री की गयी. मेले में प्रथम कुल 24.50 लाख रुपये का किसानों द्वारा कृषि यंत्र की खरीदारी की गयी. बेगूसराय जिला में कुल नौ कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं एक फार्म मशीनरी बैंक का लक्ष्य है. सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल योजना में कुल 91 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध है. जिस पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अनुदान है. मेले के अवसर पर कई प्रगतिशील कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया एवं इसकी महत्ता के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा कृषि यंत्रों की उपयोगिता एवं कृषि में इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया. मौके पर जिला क़ृषि पदाधिकारी ने विभाग की सभी योजनाओं की लाभ लेने के लिए किसानों को उत्साहित किया. कार्यक्रम में जिला उद्योग प्रबंधक ज्ञानेश्वरी कुमारी, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) न्यूटन कुमार, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी तकनीकी प्रबंधक, सभी किसान सलाहकार एवं विभिन्न प्रखंडों के सैकडों किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है