बिहार के बाद अब बंगाल में भी खिलेगा कमल : डॉ प्रेम कुमार

बिहार में एनडीए की बड़ी जीत यह साबित करती है कि बंगाल में भी भाजपा सरकार बनायेगी.

By MANISH KUMAR | December 27, 2025 10:03 PM

बेगूसराय. बिहार में एनडीए की बड़ी जीत यह साबित करती है कि बंगाल में भी भाजपा सरकार बनायेगी. यह बातें बेगूसराय के हर्ष गार्डन में तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड जीत के बाद विधायक रजनीश कुमार ने कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहीं. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जोड़ी मोदी नीतीश के हिट हो गइल गाने पर हाथ में गमछा लहराया और अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी हाथ में गमछा लहराया और जीत का जश्न मनाया. वरिष्ठ नेताओं को गमछा लहराते देख मंच के सामने बैठे कार्यकर्ता खुद को नहीं रोक पाए, वो भी गमछा हाथ में लेकर पवन सिंह के इस गाने पर लहराने लगे. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने दावा किया कि अब भरोसे का दौर खत्म हो चुका है और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जनता का जो भरोसा था, वह अब समाप्ति की ओर है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और हिंसक घटनाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने बांग्लादेश में लगातार सामने आ रही हत्याओं और हिंसा की घटनाओं को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, वह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. इन घटनाओं को लेकर पूरे देश में सनातन धर्म के अनुयायियों में गहरा आक्रोश और नाराजगी है. ज्ञात हो कि तेघरा विधानसभा क्षेत्र केविधायक रजनीश कुमार के नेतृत्व में हर्ष गार्डन परिसर में भव्य अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बड़ी की संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए, जिससे पूरा परिसर जनसमर्थन और उत्साह से सराबोर नजर आया. कार्यक्रम के दौरान विधायक रजनीश कुमार का फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से जोरदार अभिनंदन किया गया. वहीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और प्रखंडों से पहुंचे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया. मंच से वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, जनसेवा और विकास कार्यों में कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा. अपने संबोधन में विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं. तेघरा विधानसभा के विकास में कार्यकर्ताओं का समर्पण और मेहनत अतुलनीय है. जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज की जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है और आने वाले समय में तेघरा विधानसभा को विकास का मॉडल क्षेत्र बनाया जायेगा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक ललन कुंवर,श्रीकृष्ण सिंह, चेरियाबरियारपुर के जदयू विधायक अभिषेक कुमार, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, डिप्टी मेयर अनिता राय, पूर्व मेयर संजय सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है