48 घंटे बाद मधुरापुर पुबारी टोला सीढ़ी गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबे किशोर का मिला शव
तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुबारी टोला सीढ़ी गंगा घाट पर गुरुवार 23 अक्टूबर की सुबह गंगा नदी में स्नान के दौरान एक किशोर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था.
बरौनी. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुबारी टोला सीढ़ी गंगा घाट पर गुरुवार 23 अक्टूबर की सुबह गंगा नदी में स्नान के दौरान एक किशोर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था. डूबे हुए किशोर का शव शनिवार को रामदीरी डामरीकरण घाट पर से बरामद किया गया. मृतक किशोर की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद के वार्ड चार फुलवड़िया तीन निवासी लगभग 16 वर्षीय पीयूष कुमार के रूप में किया गया है. बताते चलें कि उक्त किशोर मधुरापुर सीढ़ी गंगाघाट पर स्नान करने के लिए 23 अक्टूबर गुरुवार को पहुंचा था. जो स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया. सीओ तेघड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की और स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम डूबे हुए युवक का शव बरामदगी में लगातार प्रयासरत था लेकिन दो दिनों तक प्रशासन को कोई सफलता मिलता नहीं देखकर सीओ ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया और शनिवार को रामदीरी गंगाघाट से युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही मृतक के परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे और पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. सीओ तेघड़ा ने कहा कि मृतक परिजन को सरकार के द्वारा दिया जाने वाला हर संभव मदद दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
