अवैध खनन पर कार्रवाई शुरू, उजले बालू की ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त

तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन माफिया पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस क्रम में बुधवार को तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व एवं तेघड़ा थानाध्यक्ष अमीत कुमार व पुलिस बल की उपस्थिति में तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर गंगाघाट के आसपास अवैध खनन की सूचना वाले क्षेत्र में छापेमारी की गयी.

By MANISH KUMAR | December 31, 2025 9:53 PM

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन माफिया पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस क्रम में बुधवार को तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व एवं तेघड़ा थानाध्यक्ष अमीत कुमार व पुलिस बल की उपस्थिति में तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर गंगाघाट के आसपास अवैध खनन की सूचना वाले क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर को अवैध खनन उजला ढ़लाई करते हुए जब्त किये गये. बताते चलें कि विगत दिनों लगातार दो दिन में अवैध खनन उजला बालू मिट्टी ढ़ुलाई कर रहे ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्चे और एक व्यक्ति की जान ले ली थी. जिसके बाद अक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर अवैध खनन रोकने एवं इस कार्य में लगे ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की मांग की गयी थी. वहीं 15 दिसंबर को तेघड़ा अंचल पुलिस कार्यालय निरीक्षण एवं जनता दरबार में पहुंचे एसपी बेगूसराय मनीष एवं नवपदस्थापित डीएम श्रीकांत शास्त्री के तेघड़ा प्रखंड निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि ने अवैध खनन पर कार्रवाई करने की मांग की थी. एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा अवैध खनन और अवैध उजला बालू एवं मिट्टी ढ़ुलाई एक संगीन अपराध है. इस कार्य में संलिप्त माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. जिसकी शुरूआत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है