Begusarai News : वीरपुर में पुलिस टीम पर हमला करनेवाला आरोपित गिरफ्तार

शराब की बिक्री की सूचना पर भीठ गांव में छापेमारी करने के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपित आर्यन सम्राट को नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान ने गिरफ्तार कर लिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 8, 2025 10:45 PM

वीरपुर. शराब की बिक्री की सूचना पर भीठ गांव में छापेमारी करने के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपित आर्यन सम्राट को नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजीव साह का पुत्र है और उसका ननिहाल भीठ गांव में बताया गया है. उसकी गिरफ्तारी भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेंहदौली से हुई है. पुलिस के अनुसार, 24 अक्तूबर को भीठ गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान आर्यन सम्राट ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला किया था. इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है. आर्यन सम्राट के खिलाफ भगवानपुर और वीरपुर दोनों थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. वीरपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. आरोपित ने मुजफ्फरा गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीटा और गंभीर रूप से जख्मी किया था. पुलिस अब आरोपित को कोर्ट से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी. यह पूछताछ उसके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों का खुलासा करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और शराब व अपराध से जुड़े गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

1500 लीटर अवैध महुआ शराब की नष्ट, उपकरण जब्त

वीरपुर. नौला पिकेट की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जोकिया पंचायत के खखना बहियार में बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में करीब 1500 लीटर अर्धनिर्मित देसी महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब धंधेबाज फरार होने में सफल रहे. मौके से दो खाली ड्रम, एक बर्तन और एक गैस सिलिंडर सहित चूल्हा भी जब्त किया गया. नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि लंबे समय से उक्त इलाके में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिल रही थी. सूचना के सत्यापन के बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. छापेमारी में भारी मात्रा में कच्ची शराब को मौके पर नष्ट किया गया. कार्रवाई में पिकेट के हवलदार जयशंकर, बीएमपी जवान अजीत कुमार झा, विकास कुमार, राकेश कुमार और राजू कुमार शामिल थे. इस कार्रवाई से अवैध शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है