हत्या, आर्म्स व एसी-एसटी एक्ट का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
थाना पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट एवं एससी /एसटी एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डंडारी. थाना पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट एवं एससी /एसटी एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और आरोपी को उसके घर से धर दबोचा. आरोपी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के इनियार मझनपुर नया टोल निवासी विशो यादव के 45 वर्षीय पुत्र कारी यादव उर्फ संजय यादव के रुप में है. इनके विरुद्ध चर्चित हरेराम हत्याकांड में डंडारी थाना कांड संख्या 98 /2025 दिनांक – 22.07.2025 अंकित है. जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी पर अवैध हथियार रखने और उसके जरिए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने सहित हत्या एवं एससी/एसटी का आरोप है. आरोपी को बेगूसराय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
