profilePicture

लंबित कांडों के निबटारे में तेजी लाएं पुलिस पदाधिकारी : एसपी

बेगूसराय एसपी मनीष एवं प्रोबेशनर आइपीएस अधिकारी सह बलिया थानाध्यक्ष साक्षी ने शनिवार को दोपहर बाद अचानक बरौनी थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

By MANISH KUMAR | April 26, 2025 9:45 PM
an image

बीहट. बेगूसराय एसपी मनीष एवं प्रोबेशनर आइपीएस अधिकारी सह बलिया थानाध्यक्ष साक्षी ने शनिवार को दोपहर बाद अचानक बरौनी थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.इस दौरान निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा गुंडा पंजी,गिरोह पंजी,लूट पंजी,फिरारी पंजी, अनुसंधान पंजी,आगंतुक पंजी,मालखाना पंजी,कार्य विवरणी तालिका,थाना दैनिकी पंजी,चार्जशीट पंजी, महिला हेल्पलाइन पंजी,शस्त्र अनुज्ञप्ति पंजी,थाना भवन का साफ-सफाई,डकैती पंजी,डोसियर पंजी, सीडी पार्ट वन,टू सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों,संचिकाओं व दस्तावेजों का जांच कर सुधार लाने और अद्यतन करने का निर्देश दिया गया.

अधिकारियों ने बरौनी थाने का किया औचक निरीक्षण

वहीं निरीक्षण के दौरान एसपी मनीष ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित कांडों के निष्पादन, फिरार वारंटी की गिरफ्तारी, गश्ती एवं वाहन जांच,संचिकाओं को अद्यतन करने में पुलिस पदाधिकारी तेजी लायें. अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि मामलों में साक्ष्य प्रस्तुत,साक्षियों की गवाही,केस डायरी लेखन में सक्रियता लाएं.लापारवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.वहीं प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी साक्षी ने कहा कि छोटे छोटे मामलों को भी गम्भीरता से लेते हुए कारवाई करें. साथ ही कहा शराब की बरामद एवं शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी में तेजी लाएं.स्मैक सॉल्यूशन,हेरोइन,गांजा के कारोबार में गुप्तचर बहाल कर आसूचनाओं का संकलन कर त्वरित कार्रवाई करें.मौके पर जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार,महेंद्र प्रसाद यादव,बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर,एस आइ मो आलमगीर,आलोक कुमार,साक्षी,लक्ष्मी श्री सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version