कैंडल मार्च निकालकर अभाविप ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों को अभाविप ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी है.

By MANISH KUMAR | April 24, 2025 10:24 PM

बखरी. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों को अभाविप ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान हाथों में कैंडल लिए अभाविप कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया. अभाविप के तत्वाधान में निकाली गयी कैंडल मार्च मुख्य बाजार के महादेव स्थान चौक से शुरू हुई, जो अंबेडकर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. जहां हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन कुमार वर्मा ने कहा कि पहलगाम की घटना से संपूर्ण देश आज मर्माहत है. कश्मीर जो देश का सिरमौर है, वहां ऐसी कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना हुई है. जिसमें हमारे देश के 28 से ज्यादा नागरिक मारे गये. मृतकों के प्रति हम सबों की संवेदनाएं हैं. इस हमले पर संपूर्ण देश जवाबी कार्रवाई की मांग करती है.

लोगों ने की हमले की निंदा

पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने पाक प्रायोजित इस हमले की तीव्र भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि आतंक परस्त देश पाकिस्तान पर पुनः सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग चारों ओर उठ रही है. आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट होकर प्रतिरोध करना होगा. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार व पूर्व नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद नब्बे के दशक में चलो कश्मीर का नारा दिया था. कश्मीर में अब धर्म पूछ कर हत्याएं की जा रही है. यह समय की मांग है कि देश व धर्म की रक्षा के लिए परिषद कार्यकर्ता आगे बढ़कर आंदोलन का नेतृत्व करें. इस दौरान लोगों ने पाक प्रायोजित हमले पर जमकर नारेबाजी की. अंत लोगों ने पहलगाम में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की गयी. मौके पर अभाविप नगर मंत्री रविंद्र कुमार, पूर्व नगर मंत्री प्रिंस सिंह परमार, राजेश राज, जयशंकर जायसवाल, ललित पासवान, मनोज कुमार, रिशु वर्मा, नीरज कुमार, ललित पासवान, दिलखुश, सौरभ, पुष्पम, धर्मराज, अमरनाथ पाठक, विनोद राम, गौतम सिंह राठौड़, प्रियांशु सिंह, आदित्य गुप्ता, रोहित केसरी, अनुराग केसरी, आशुतोष सहित बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है