Begusarai News : नशाखुरानी गिरोह का फरार सदस्य भागलपुर से गिरफ्तार

मंझौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छह महीने से फरार चल रहे नशाखुरानी गिरोह के सदस्य जिच्छो कुमार मंडल को भागलपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अभियुक्त भागलपुर जिले के घोघा ओपी अंतर्गत पक्की सराय का निवासी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 19, 2025 10:11 PM

मंझौल. मंझौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छह महीने से फरार चल रहे नशाखुरानी गिरोह के सदस्य जिच्छो कुमार मंडल को भागलपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अभियुक्त भागलपुर जिले के घोघा ओपी अंतर्गत पक्की सराय का निवासी है. एसडीपीओ नवीन कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. करीब छह महीने पूर्व नशाखुरानी गिरोह ने समस्तीपुर से एक गाड़ी किराये पर ली थी और ड्राइवर को नशा देकर गाड़ी लूटकर खगड़िया ले जाने की कोशिश की थी. मंझौल पुलिस की तत्परता से गाड़ी और ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया गया था. इस दौरान तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे, जबकि जिच्छो कुमार मंडल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था. मंझौल थाना कांड संख्या 79/24 के तहत दर्ज इस मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है