ससुराल आये युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

By MANISH KUMAR | October 15, 2025 10:08 PM

वीरपुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के बंबैया गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई. ग्रामीण के अनुसार, प्रमोद बीते नौ अक्टूबर को अपनी ससुराल लक्ष्मीपुर आया था.उसकी शादी इसी गांव के अर्जुन महतो की पुत्री से हुई थी. मंगलवार को सुबह ससुराल स्थित घर के एक कमरे में खुदकुशी कर ली. ससुराल वालों ने तत्काल उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलने पर वीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ससुराल पक्ष की ओर से देर शाम घटना की जानकारी दी गई थी.शव का सदर अस्पताल बेगूसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है.फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद में युवक की आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन जांच कर रही है.इधर मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि प्रमोद की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है.ग्रामीणों में भी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है