बच्चों के बीच हुए विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के नूरजमापुर वार्ड नंबर 06 में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी से की गयी मारपीट की घटना में उसकी मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | December 3, 2025 9:53 PM

बलिया. मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के नूरजमापुर वार्ड नंबर 06 में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी से की गयी मारपीट की घटना में उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही प्रशिक्षु आइपीएस सह डीएसपी साक्षी कुमारी, थानाध्यक्ष विकास कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. साथ ही मामले के संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ भी की. मृतक युवक की पहचान नूरजमापुर गांव निवासी नाथो यादव के 25 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रणवीर कुमार एवं उसके पड़ोसी नरेश यादव के बच्चों के बीच छोला-बटूरा खाने के दौरान विवाद हुआ था, जो विवाद धीरे-धीरे बढ़ते हुए बड़ों के बीच मारपीट की घटना शुरू हो गयी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि नरेश यादव एवं उसके परिवार के लोगों द्वारा रणवीर यादव की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस के द्वारा घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से भी करायी गयी है.

दो भाइयों में बड़ा था रणवीर

बताया जाता है कि रणवीर यादव का विवाह वर्ष 2021 में मधेपुरा में शिवकुमार यादव की पुत्री आरती कुमारी के साथ हुई थी. उसकी एक दो वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी भी है. दो भाइयों में बड़ा रणवीर स्थानीय बाजार में मोटिया मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. इस घटना के बाद मृतक के माता-पिता सहित पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच एफएसएल टीम से भी करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है