अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल
फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत अवध तिरहुत बरौनी डेयरी रोड मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत अवध तिरहुत बरौनी डेयरी रोड मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र के बरौनी नगर परिषद वार्ड 15 शोकहारा दो निवासी स्व बलराम मिश्र के लगभग 21 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार मिश्र के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार युवक मालती की ओर जा रहा था तभी अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह मुख्य सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फुलवड़िया थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना पर फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी कुमार अजीत, उपेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी है. फिलहाल घायल युवक उक्त अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती है. घायल युवक के सर में गंभीर चोट है और कान से रक्तस्राव भी हुआ है. हलांकि युवक होश में है और अपना नाम पता भी उसने चिकित्सक को बताया है. फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
